आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं free fire की सबसे बेहतर SHOTGUN के बारे में | उम्मीद करता हुँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आएगी |
Best ShotGun Gun in Free Fire- FF News India

आज free fire कौन नहीं खेलता, free fire और pubg को भारत में बहुत से लोग खेलते हैं | free fire के एडिक्शन कि वजह से हर खिलाडी अपने दोस्तों और दुसरो से बेहतर होना चाहता है, वो ये चाहता है कि वो दुसरो से अच्छा खेले | ऐसे में आपको free fire के जो weapons है उनकी जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी बिना इस जानकारी के आप दुसरो से बेहतर नहीं खेल पाओगे |
Read Also- Best AR Gun in Free Fire- FF News India
इस पोस्ट में मैं आपको सभी ShotGuns के Attributes बताऊंगा जिससे आपको मैं बेहतर तरीके से समझा सकूँ कि बेहतर SG Gun कौन सी है –
•ShotGuns In Free Fire-
हमें free fire में ये सभी SG Guns देखने को मिलती हैं जिनको मैंने यहाँ निचे लिखा हुआ है में इन सभी guns में अंतर निकलूंगा और बताऊंगा सबसे बेहतर SG Gun के बारे में |
•M1014
•SPAS12
•M1887
•Best SG Gun in Free Fire-
हमें सबसे बेहतर Shotgun को जानने के लिए इन सभी SG Guns के बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी तो चलिए इन सभी guns के बारे में जान लेते हैं |
M1014 V/S SPAS12 V/S M1887
1). M1014 –
M1014, Free Fire में बहुत से खिलाड़ियों की पसंदीदा ShotGun है | इस ShotGun में आप सिर्फ एक Attatchment लगा सकते हों – Stock | Stock, GUN की ACCURACY को बड़ा देता है जिससे SHOTGUN ज्यादा ख़तरनाक हों जाती है | अगर इसकी Damage की बात की जाये तो इसमें आपको ख़तरनाक Damage देखने को मिलती है ये Gun 94 के damage के साथ आती है | इस Gun का Rate Of Fire 38 है जो कि काफी कम है AR GUNS के RATE OF FIRE से | Shotguns में AR कि तरह सिर्फ 3 FACTOR काम नहीं करते इसमें हमें और भी FACTORS को देखना होता है, जैसे हम ACCURACY की बात करें तो M1014 में सिर्फ 10 की ACCURACY देखने को मिलती है इसके अलावा RANGE भी सिर्फ 10 की ही है | M1014 में Reload SPEED 20 की होती है जो कि बाकी SG GUNS से कम है | Movement speed भी हमारे लिए बहुत जरुरी है जब भी हम shotgun का इस्तेमाल करते है आपने देखा होगा कि जब भी हम shotgun को इस्तेमाल करते है तब हमारी Movement speed कम हों जाती है जिससे हमे परेशानी का सामना करना पड़ता है, M1014 में हमें 60 की movement spees देखने को मिलती है |
M1014 एक Short Range की Gun है जिसका आप इस्तेमाल किसी भी पास के enemy को तुरंत knowk करने के लिए कर सकते हों |
2). SPAS12 –
SPAS12 FREE FIRE में आपको आसानी से मिल जाती है पर इसको कोई इस्तेमाल करना पसंद नहीं करता क्युकी इसका एक विशेष कारण है कि ये GUN 1 TAP में 1 FIRE करती है आपको ENEMY पर फायरिंग करने के लिए बार बार TAP करना पड़ता है | पर इसकी Range M1014 से ज्यादा होती है ये gun आपको free fire में 16 कि range के साथ देखने को मिलती है | इसका Rate Of Fire 42 का है बशर्ते आपको इसमें बार बार Tap करना पड़ेगा | Damage के मामले में भी ये M1014 से बेहतर है इसकी DAMAGE 97 की है,
इसकी ACCURACY 10 की है जो M1014 के बराबर ही है| अगर इसकी reload speed कि बात कि जाये तो इसकी reload speed 34 है जो M1014 से कहीं ज्यादा है |
इस Gun में आप सिर्फ एक ही attatchment, Magazine ही लगा सकते हों |
बाकी अगर हम इसकी बात करें तो ये Gun M1014 से कहीं ज्यादा अच्छी है पर free fire प्लेयर्स इसको इसलिए इस्तेमाल नहीं करते क्युकी ये single fire ही करती है, अगर आपको single fire से कोई दिक्कत नहीं है तो आप इस gun को free fire में इस्तेमाल करके जरूर देखें |
3). M1887 –
M1887, इसका तो सिर्फ नाम ही काफी है जब से ये gun free fire में आयी है इस gun ने free fire में तबाही मचा कर रख दी है | इस gun को शुरुआत में garena ने इतना खतरनाक दिया था कि सिर्फ 2 गोली में ही enemy knowk हों jaate थे पर बाद में garena ने इसके attributes को कम किया | garena अब तक इस gun के attributes में 2 बार बदलाव कर चुके हैं |
M1887 आपको free fire में 100 के damage के साथ देखने को मिलती है मतलब 2 गोली में enemy खतम | Rate of fire की बात कि जाये तो आपको इस gun में 42 का rate of fire देखने को मिलता है, जो M1014 से ज्यादा पर SPAS12 के बराबर है |
M1887 कि Range 21 है मतलब कि अगर आप इस gun को इस्तेमाल करते हों तो आपपको कभी भी ये दिक्कत नहीं होगी कि आप enemy पर fire करो और enemy के गोली ना लगे इस gun की range M1014 और SPAS12 से कहीं ज्यादा है |
क्या आपने इसकी Reload speed पर ध्यान दिया है?? ऊपर फोटो में देखें इसकी reload speed इतनी ज्यादा है कि कोई भी gun इसकी reload speed का मुक़ाबला नहीं कर सकती इस gun में आपको 76 कि reload speed मिलेगी | Accuracy के मामले में ये M1014 और SPAS12 के बराबर ही है |
इस GUN में आप कोई भी ATTATCHMENT नहीं लगा सकते | ये एक SHORT RANGE WEAPON है जिसका आप CLOSE RANGE में ENEMY को KNOWK DOWN करने में इस्तेमाल कर सकते हों |
•Conclution-
तो अभी आप यहाँ पर देख सकते हों मैंने यहाँ पर आपको अच्छे से explain किया है हमारे free fire की सभी shotguns के बारे में और इस पोस्ट को पढ़कर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि कौन सी gun सबसे बेहतर है, अगर नहीं समझें हों तो चलिए में ही बता देता हुँ –
M1887 free fire कि सबसे बेहतर shotgun है | ये हर तरह से बेहतर है, इसके attributes M1014 और SPAS12 से बेहतर हैं | मेरी राय मानें तो एकबार खुद भी इन तीनो shotguns को इस्तेमाल करके जरूर देखें |
मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी इस पोस्ट को दोस्तों को जरूर शेयर कर देना और ऐसे ही free fire से सम्बंधित जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर लें |
Mera Internet Speed Sahin To Bhi Mera Ping High Ho Jata Hain This Is Technical Issue Please Help Me Please