आज की इस पोस्ट में मैं आपको ये बताने वाला हुँ कि कैसे आप लोग ये पता कर सकते हो कि आपने free fire में अभी तक कितना पैसा खर्च किया है |
जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि free fire बहुत पॉपुलर game है, और इसके खिलाड़ी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं | free fire के लोग इतने एडिक्ट हो चुके हैं कि वो free fire में इतना पैसा लगा देते है कि उनको पता ही नहीं चल पता है | आपने भी आज तक freefire में पैसा जरूर खर्च किया होगा, तो अगर आप भी जानना चाहते हो कि आपने अभी तक कितना पैसा free fire में खर्च किया है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहें |
यहाँ पर में आपको ये भी बता दूँ कि अगर आप free fire के अलावा किसी और game में आपने कितना पैसा खर्च किया है ये भी जानना चाहते हो तो आप वो भी इसी तरीके से जान सकते हो, इसके अलावा अगर किसी App में आप पैसा खर्च कर रहे हो तो उसको भी जान सकते हो कि आपने उस App में कितना पैसा खर्च किया है |
•How to know that how much money I have Spent in free fire-
अगर आप भी जानना चाहते हो कि आपने अभी तक freefire में कितना पैसा खर्च किया है तो आप बिलकुल सही जगह आऐ हो आज कि इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं कि हमने free fire में कितना पैसा खर्च किया है |
हमें ये जानने कि हमने freefire में कितना पैसा खर्च किया है के लिए आ जाना है हमारे Google Play Store में |
मुझे उम्मीद है कि आप में से लगभग सभी लोगों को ये पता होगा कि हम free fire या किसी और game में जो भी payment करते हैं वो सब हमारे Google play Store के माध्यम से होते हैं | मैं यहाँ पर सिर्फ Android मोबाइल की ही बात कर रहा हुँ, IOS में Google play Store कि जगह पर Apple App Store होता है इसलिए IOS में सभी payment Apple App Store के माध्यम से होते हैं |
तो यहाँ पर हम सबसे पहले जान लेते हैं कि हमें Android मोबाइल में ये कैसा पता करना है कि हमने free fire में कितना पैसा खर्च किया है उसके बाद हम IOS मोबाइल के बारे में जानेंगे |
•How to know that how much money I have Spent in free fire (In Android)-
जैसा कि मैं आपका पहले भी बता चुका हुँ कि जब हम Android मोबाइल से free fire में कोई payment करते हैं तो वो payment हमारा Google Play store से होता है और उसकी Reciept हमें google play store द्वारा email कर दी जाती है, और हमारा वो Transaction Google Play store में सुरक्षित हो जाता है इसलिए हम Google Play Store के माध्यम से ये जान सकते हैं कि हमने free fire में अभी तक कितना पैसा खर्च किया है |
यहाँ पर मेने कुछ स्टेप्स बताये हुए हैं इनको फॉलो करें अगर आपको जानना है कि आपने freefire में कितना पैसा खर्च किया है –
>Step 1- Open Play store-
सबसे पहले आपको google play store को खोलना है जो कि आप सबके लिए बहुत आसान है आप सभी को पता होगा play store के बारे में |
>Step 2- Open Side Menu-
अब आपको यहाँ पर तीन लाइन दिखेंगीं यहाँ पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप इसपर क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने पूरा Side Menu खुलकर आ जायेगा | यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे पर आपको यहाँ पर ‘Account’ ऑप्शन को चुन लेना है|
>Step 3- Click on ‘Account’-
आपको Side Menu में बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे पर आपको यहाँ पर ‘Account’ ऑप्शन को चुनना है| ‘Account’ ऑप्शन को चुन लेने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाओगे |
>Step 4- Click on ‘Purchase History’ –
अगले पेज पर आते ही आपको ऊपर कि तरफ पेज व्यूअर में कुछ options दिखाई देंगे, इन्ही options में से आपको ‘Purchase History’ का भी ऑप्शन मिलेगा | आपको यहाँ पर ‘Purchase History’ को चुन लेना है जैसे ही आप इसको चुनोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का UI आएगा जो कि मेने अगले पॉइंट में बताया है |
>Step 5- Count All Your Playments –
जब आप यहाँ पर आओगे तब आपको यहाँ पर आपके सभी transaction यहाँ पर मिल जायेंगे, अब बस आपको यहाँ पर आपके द्वारा किये गए सभी Transactions को Count कर लेना है | यहाँ पर आप आपने अभी तक कितना पैसा खर्च किया है उसकी कुल राशि नहीं देख सकते इसलिए आपको इसको Count करना ही पड़ेगा, आप इसके लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हो |
Note- अगर आपने आपके free fire में Payment 1 से ज्यादा Gmail से किया है तो आपने जिन जिन Gmail account का इस्तेमाल payment के लिए किया है उन सभी Gmail account से आपको प्ले स्टोर में login करना है और इसी तरीके को अपनाना है | मुझे उम्मीद है कि अब आप सफलतापूर्वक ये जान चुके होंगे कि आपने free fire में कितना पैसा खर्च किया है |
Note- आपको यहाँ पर एक बात ध्यान रखनी है कि जब आप transactions को count कर रहे हों तब आपको सिर्फ उस App के payment को count करना है जिसको app count करना चाह रहे हो जैसे हम यहाँ पर free fire में किये गए payments के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें सिर्फ Free fire के transactions को ही count करना है | और ये जानने के लिए कि कौन सा payment आपने free fire में किया है और कौन सा अलग Game/App में, इसके लिये आप Icon को देख सकते हो | free fire में free fire का icon दिखाई देगा और किसी और app/game मैं उसी का Icon दिखाई देगा |
•How to know that how much money I have Spent in free fire( In IOS )-
जैसा कि मैं आपका पहले भी बता चुका हुँ कि जब हम IOS मोबाइल से free fire में कोई payment करते हैं तो वो payment हमारा Apple App Store से होता है और उसकी Reciept हमें Apple App Store द्वारा ही मिलती है, पर मुझे IOS मोबाइल कि कोई जानकारी नहीं है इस लिए में इसके बारे में आपको कुछ भी नहीं बता सकता, पर में आपसे इतना जरूर कह सकता हुँ कि जैसे Google Play Store में ‘Purchase History’ का ऑप्शन है वैसे ही कोई ऑप्शन आपको Apple App Store में जरूर मिल जायेगा |
अगर आप एक IOS मोबाइल इस्तेमाल करते हो तो आपको आपके मोबाइल की इतनी तो जानकारी होगी ही जिससे आप Apple App store में जाकर ये ऑप्शन को ढूंढ सको और ये पता लगा सको कि आपने अभी तक free fire में कितना पैसा लगाया है|
•Conclution-
मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको ये जानने में कोई परेशानी नहीं हुई होगी कि आपने free fire में कितना पैसा खर्च किया है | आप free fire के अलावा और किसी भी Game या App में आपने कितना पैसा खर्च किया है वो भी इसी तरीके से पता लगा सकते हो | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूलें और हो सके तो हमारा YouTube Channel भी सब्सक्राइब कर लें, चलिए तो मिलता हुँ आपसे अगली पोस्ट में जब तक के लिए Good Bye.
Leave a comment