आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे मेने आपको बताया है How to change Gmail account for Top Up In Free Fire | यहाँ मेरा Gmail account बदलने से मतलब है कि Free fire मे Top-up करने के लिए जो Gmail account दिखाई देता है उसको बदल कर कोई दूसरा Gmail account लगाना और दूसरे Gmail account से Freefire में top-up करना |
इस पोस्ट में मैं आपको Step by Step Guide करने वाला हुँ कि आप कैसे free fire में Top up के लिए Gmail Account को बदल सकते हो |
Freefire में Gmail account क्यों बदलना पड़ता है :-
Freefire मे जब भी हमें Top-up करना होता है तो हम freefire में Top-up पेज पर जाते हैँ एयर Top-up के लिए क्लिक करते हैँ लेकिन वहां पर जिस Gmail मे हमरे पास क्रेडिट होता है वो दिखाई नहीं देता उसकी जगह कोई और gmail account दिखाई देता है, इसलिए अब हम परेशान हो जाते है कि अब हम क्या करें, Gmail account को कैसे बदलें |
कई बार ऐसा होता है कि अगर आप Google Opinion Reward Application का इस्तेमाल कर रहे हैँ तो उसमे जो आपने Gmail account लिंक किया होता है वो और FreeFire Top-up पेज पर दिखाई देने वाला Gmail account अलग होता है, तब भी हमें FreeFire मे Gmail account को बदलना पड़ता है |
इसके अलावा कई बार हमें Google कि तरफ से कुछ फ्री Redeem Codes या Discount दिया जाता है जो कि आपके किसी भी Gmail पर google दे देता है, अब यहाँ पर ये जरुरी नहीं है कि Google उसी Gmail account पर फ्री Redeem Codes या Discount देगा जो आपके freefire top-up पेज दिखाई दे रहा होगा, अब ऐसा होने पर भी हमें freefire मे Gmail account बदलना पड़ता है |
Freefire में Gmail account को बदलने के तरीके :-
में यहाँ पर आप लोगो को ज्यादा परेशान ना करते हुए सीधे सीधे बता देता हूं कि freefire मे Gmail account बदलने के लिए 2 तरीके होते हैँ –
1). Device के सभी Gmail accounts को हटाकर Freefire मे Gmail account को बदलना
2). Device के Gmail account को बिना हटाए Freefire मे Gmail account को बदलना
How to change Gmail account for Top Up In Free Fire
1). Device के सभी Gmail accounts को हटाकर Freefire मे Gmail account को बदलना:-
ये Freefire में Gmail account को बदलने के लिए Freefire Players द्वारा अपनाया जाने वाला सबसे popular तरीका है | 99.99% Freefire Players इसी तरीके का इस्तेमाल करके Freefire में Gmail Account को बदलते हैँ |
इस तरीके में Mobile में से सभी Gmail Accounts को( जिसको आप Freefire मे लगाना चाहते हैँ उसको छोड़कर ) को हटाना पड़ता है |
इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले ये देखना जरुरी होता है कि जिन Gmail Accounts को आप अपने mobile से हटा रहे हैँ उनका पासवर्ड आपको याद है या नहीं, अगर आपको आपके Gmail accounts का password याद नहीं है तो इस तरीके का इस्तेमाल करके freefire मे gmail account बदलने से पहले अपने सभी Gmail accounts का password recover करलें, वरना आप उन सभी Gmail account को अपने mobile मे दोबारा से Add नहीं कर पाएंगे |
Note :-आपको ये पोस्ट पड़ने पर Gmail account को बदलना बहुत आसान लग रहा होगा लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है इसलिए इस blog पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े |
2). Device के Gmail account को बिना हटाए Freefire मे Gmail account को बदलना:-
इस तरीके का इस्तेमाल Freefire में कोई भी नहीं करता | क्योकि ये तरीका जो मेने अभी ऊपर तरीका बताया है freefire मे Gmail account चेंज करने का ये उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है | यही वजह है कि freefire players इस तरीके का इस्तेमाल 0.01% ही करते हैँ, फिर भी में आपको इस पोस्ट मे दोनों ही तरीके बताने वाला हूं |
इस तरीके में 3rd party Application का इस्तेमाल करना होता है, यहाँ एक बात ये जान लें कि इस तरीके से freefire मे Gmail account बदलने में कोई भी Gmail account remove नहीं करना पड़ता है, अगर आपको आपके Device मे उपलब्ध Gmail accounts के पासवर्ड याद नहीं है और आप उनके पासवर्ड को recover नहीं करना चाहते तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके freefire में gmail account को बदल सकते हैँ |
Note:- यहाँ पर में आपको ये भी बता देता हूं की ये जो तरीका है freefire में Gmail account को बदलने का, ये तरीका काम करेगा या नहीं इसके बारे मे में कुछ नहीं कह सकता हूं क्योकि आजतक मैनें इस तरीका का इस्तेमाल freefire में Gmail account बदलने में नहीं किया | इसलिए मैं चाहूंगा कि आप भी इस तरीके का इस्तेमाल ना करें | अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करतेे हैं, और यह तरीका काम नहीं करता है तो इसके लिए मुझे माफ कर देना |
मूल सिद्धांत :-
चलिये अब में आपको practical दिखाने से पहले इन तरीको का मूल सिद्धांत बता देता हूं जो कि आपके लिए जानना बहुत जरुरी है | इन मूल सिद्धांत को जान लेने के बाद अगर आपको आपके मोबाइल डिवाइस कि जानकारी है तो आप बिना practical देखे ही बहुत आसानी से Freefire में Gmail account को बदल सकते हैँ, तो चलिये जान लेते हैँ इन मूल सिद्धांतों को –
1). पहले तरीके का मूल सिद्धांत :-
तो freefire में Gmail account बदलने के लिए जो पहला तरीका मेने आपको बताया है उसका मूल सिद्धांत कुछ इस तरह है –
जैसा कि मेने आप लोगो को पहले भी बताया है कि freefire में gmail account को बदलने के पहले तरीके में, मोबाइल डिवाइस में से सभी Gmail accounts को हटाना होता है ( सिर्फ 1 Gmail account को छोड़कर जिसको आप freefire में लगाना चाहते हैँ ), इसके बाद आप इसपर ध्यान दें 👇
अब आप लोगों को ऐसा करना है –
Settings >Accounts and sync >Google > (Choose Gmail account) >(Delete Gmail)
ऐसा करने से आप freefire में Gmail account बदल सकते हैँ |
नोट :- ये तरीका सबके Device में एक जैसा ही रहेगा पर आपके मोबाइल का USER INTERFACE अलग हो सकता है |
2). दूसरे तरीके का मूल सिद्धांत :-
दूसरे तरीके में कोई सिद्धांत ही नहीं है | ये तरीका बिना सिद्धांत के काम करता है, क्योकि इस तरीके में 3rd party Application का इस्तेमाल किया जाता है |
How to change Gmail account for Top Up In Free Fire {Step by Step Guide}-
तो अगर आपने ऊपर दी गयी सभी जानकारी पड़ ली है तो बहुत अच्छी बात है अब में आपको प्रैक्टिकल करके बताने वाला हूं कि कैसे आपको freefire में Gmail account को change करना है |
में यहाँ आपको step by step बताने वाला हूं जिससे कि आपको आसानी से समझमे आ जाये और आपको कोई परेशानी ना हो |
1). Method #1
इस practicle में मेम आपको पहले तरीके का practicle करके दिखाऊंगा कि आपको पहले तरीके का इस्तेमाल करके कैसे freefire में gmail account को बदलना है तो चलिये आगे बढ़ते है और में आपको बताता हूं कि कैसे आपको इस तरीके का इस्तेमाल करके freefire में gmail account को बदलना है –
Step #1-
तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल कि setrings ओपन करनी है |
Step #2-
अब आपको आपके setiings में search करना है – Account and sync
ये फीचर मिल जाने के बाद आपको इसपर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करोगे अगला पेज खुल जायेगा |
Step #3-
अब कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा अब आपको यहाँ पर Google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step #4-
अगला पेज खुलने के बाद आपको वो पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा, यहाँ पर आपको आपके device में उपलब्ध सभी Gmail account दिखाई देंगे |
अब आपको यहाँ पर जिस gmail अकाउंट को आप freefire में लगाना चाहते है उसको छोड़कर बाकी सभी gmail accounts को delete कर देना है
Delete करने के बाद अब आपका काम हो चुका है | अब आप Freefire में Top-उप कर सकते है, अब आपको freefire में वही Gmail account दिखाई देगा जिसको आपने मोबाइल में से नहीं हटाया है |
इस तरह से आप freefire में Gmail account को change कर चुके हैँ |
Note- ये तरीका सभी मोबाइल में एक जैसा रहेगा, मोबाइल का UI change हो सकता है |
Note- ये वीडियो हिंदी में है |
2). Method #2
इस तरीके का में आप लोगों को parcticle एक वीडियो के माध्यम से दिखाने वाला हुँ, क्योकि इस तरीका का इस्तेमाल मेने कभी किया नहीं तो में इस तरीके के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता-
ये तरीका जानने के लिए ये वीडियो देखें –
Note- ये वीडियो हिंदी में है |
मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी ये जानकारी अच्छी लगी होगी | ऐसी ही Gaming से सम्बंधित जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करें |
Leave a comment